11 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

बरेली। फरीदपुर में 11 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कहीं भागने की फिराक में था। पुलिस ने गौसगंज पुलिया के पास उसे घेर लिया। इस पर आरोपी ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। उसके पैर में गोली लगी है। घायल को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार कराया गया।
शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के मूल निवासी दंपती फरीदपुर नगर के एक मोहल्ले में रहते हैं। 15 मार्च को पति-पत्नी होली मिलने गए थे। घर पर उनकी 11 वर्षीय बेटी अकेली थी। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई थी। मोहल्ले के लोगों ने ही बालिका के पिता को कॉल कर इसकी सूचना दी। परिजनों ने बीमारी से मौत मानकर पुलिस को सूचना नहीं दी। एक व्यक्ति ने एक्स पर शिकायत की तो पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसकी रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा किया। रिपोर्ट के मुताबिक गला दबाकर बच्ची की हत्या की गई थी। मासूम से दुष्कर्म के भी संकेत मिले। इधर, किशोरी के पिता ने सोमवार रात 40 वर्षीय पड़ोसी पर रिपोर्ट करा दी। उन्होंने बताया कि पड़ोसी छत के सहारे अक्सर उनके घर में आ जाता था और उनकी बेटी को खाने-पीने की चीजें देता रहता था। मंगलवार सुबह मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।