अमित शाह कैराना में घर-घर करेंगे जनसंपर्क, योगी बुलंदशहर में, बिजनौर जाएंगे जेपी नड्डा, यह है पूरा कार्यक्रम
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित अन्य प्रचारक शनिवार को बैठकों, संवादों और संपर्क कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने के साथ ही संगठन से जुड़े नेताओं को भविष्य की रणनीति से अवगत कराया जाएगा.
अमित शाह शामली और मेरठ में सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. दोपहर 2.30 बजे कैराना में घर-घर संपर्क करेंगे। इसके बाद दोपहर 3.15 बजे शामली के होटल आर्किड में शामली और बागपत जिले के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
जगत प्रकाश नड्डा शनिवार दोपहर 1.30 बजे जेबीएस रिजॉर्ट बायपास रोड बिजनौर में बिजनौर, नगीना, मुजफ्फरनगर के विधानसभा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह अपराह्न 3.00 बजे गजरौला पहुंचेंगे और सांसद कंवर सिंह तंवर के गजरौला आवास पर अमरोहा, मुरादाबाद और मेरठ विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ और बुलंदशहर में रहेंगे। दोपहर 12.30 बजे अलीगढ़ के रघुनाथ पैलेस जीटी रोड पर घर-घर जाकर प्रचार करेंगे। अलीगढ़ के प्रमुख समाजसेवियों के साथ बैठक करेंगे। बुलंदशहर के निकुंज हॉल एग्जीबिशन ग्राउंड में दोपहर दो बजे घर-घर जाकर समाज के प्रमुख लोगों से बातचीत की जाएगी.
स्वतंत्र देव सिंह सहारनपुर में रहेंगे। दोपहर 12.00 बजे देवबंद में डोर-टू-डोर संपर्क और प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ बैठक होगी। रामपुर मनिहारन, सहारनपुर में दोपहर दो बजे घर-घर जाकर समाज के प्रमुख व्यक्तियों से मुलाकात होगी. शाम चार बजे सहारनपुर शहर में घर-घर जाकर संपर्क व प्रमुख समाजसेवियों से मुलाकात होगी.