ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
इन सभी विद्यालयों ने मिलकर कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए ‘जीविका मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यक्रम’ का आयोजन किया
आज दिनांक 3.11. 2022 को फादर एग्नेल स्कूल ,जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल ,सेंट जॉन्स स्कूल, अर्श लाइन कान्वेंट स्कूल एवं सेंट जोसेफ स्कूल इन सभी विद्यालयों ने मिलकर कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए ‘जीविका मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यक्रम’ का आयोजन किया, जो कि फादर एग्नेल स्कूल के सतरंग सभागार में संपन्न हुआ ।इस कार्यक्रम में मार्गदर्शक के रुप में डॉक्टर प्रसन्न कुमार (आई ए एस, भूतपूर्व मुख्य सचिव, हरियाणा) एवं डॉक्टर बाबू सबास्टियन (भूत पूर्व कुलपति ,एम जी एवं कन्नूर विश्वविद्यालय ,केरल) उपस्थित थे जो एक संकल्प वैदिक आई ए एस एकेडमी (दिल्ली एवं कोचीन) चलाते हैं। कार्यशाला का मुख्य विषय “आई ए एस एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें?” था जिससे 493 विद्यार्थी लाभान्वित हुए।