ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

जनपद के समस्त बीमित कृषक आपदा की स्थिति में फसल नुकसान की शिकायत 72 घंटों में टोल फ्री नंबर 18008896868 पर अनिवार्य रूप से कराएं दर्ज

ग्रेटर नोएडा संवाददाता, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में उप कृषि निदेशक गौतमबुद्धनगर ने जनपद के समस्त कृषक बन्धुओं का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि आपदा प्रबन्धन द्वारा बेमौसम वर्षा की सम्भावना बतायी गयी है। जिससे रबी की फसलों में असामयिक वर्षा से नुकसान की सम्भावना है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत आच्छादित कृषकों की फसल कटाई के 14 दिनों के बाद भी आपदा की स्थिति में फसल नुकसान की भरपाई फसल बीमा कम्पनी करती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए बीमित कृषकों को आपदा की स्थिति में फसल नुकसान की शिकायत 72 घण्टों में टोल फ्री नंबर 18008896868 पर अनिवार्य रूप से दर्ज करानी होगी। उन्होंने यह बताया कि कृषक आपदा की स्थिति में फसल नुकसान की सूचना दर्ज कराने से संबंधित जानकारी के लिए जनपद में कार्यरत एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कम्पनी आफॅ इंडिया के प्रतिनिधि देवराज सिंह राठौर मोबाइल नंबर 7906769211 पर संपर्क कर सकते है एवं जनपद के विकास खण्ड स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर लिखित सूचना भी उपलब्ध करा सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights