बॉलीवुडमनोरंजन

Bigg Boss OTT 2 में बहन पूजा भट्ट की जीत पर आलिया भट्ट ने कही ऐसी बात, फैंस भी हुए हैरान

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के पहले फाइनलिस्ट अभिषेक मल्हान बन चुके हैं। शो के फिनाले में बस चंद दिन रह गए हैं। इस सीजन का विनर कौन बनेगा, यह तो 12-13 अगस्त को पता चलेगा। लेकिन फैन्स का दावा है कि एल्विश यादव या फिर अभिषेक ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर बन सकते हैं। अब इन दावों के बीच आलिया भट्ट का रिएक्शन आया है। आलिया चाहती हैं कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ बहन पूजा भट्ट ही जीतें।

Bigg Boss OTT 2 में अभी एल्विश, अभिषेक और पूजा भट्ट के अलावा मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे, जिया शंकर, जद हदीद और अविनाश सचदेव हैं। हाल ही आलिया को उनकी फिल्म Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani के सक्सेस इवेंट के दौरान स्पॉट किया गया। यहां जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि वह किसे ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का विनर देखना चाहती हैं, तो Alia Bhatt बोलीं, ‘वो (पूजा भट्ट) वहां हैं। मेरे लिए वो ही जीते।’

‘पूजा भट्ट बनें विनर’, एल्विश के लिए यह बोलीं आलिया

वहीं इससे पहले चंडीगढ़ में फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान आलिया से पूछा गया था कि वह ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में किसे ‘रॉकी’ और किसे ‘रानी’ मानती हैं। जवाब में आलिया ने कहा था, ‘एल्विश यादव की रॉकी पर्सनैलिटी है। मुझे एल्विश बहुत नॉटी लगते हैं। उनका जैसा वो अंदाज है, जैसे वो बोलते हैं, वह बहुत ही फनी और एंटरटेनिंग लगता है। मुझे वह बहुत पसंद हैं।’

मनीषा को मानती हैं ‘रानी’ पर लिया पूजा का नाम

वहीं रानी के लिए आलिया ने कहा था, ‘मनीषा रानी को हम रानी बुलाते हैं क्योंकि उनके नाम में रानी भी है। उनकी और एल्विश की जोड़ी काफी क्यूट लगती है। लेकिन मैं बहन पूजा भट्ट का नाम लूंगी क्योंकि वो तो हमारे घर-परिवार की रानी है।’

Bigg Boss OTT 2 ग्रैंड फिनाले कब?

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का ग्रैंड फिनाले 12-13 अगस्त होगा। उसी दिन सलमान इस सीजन के विनर का नाम अनाउंस करेंगे। वहीं ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की बात करें, तो 28 जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म अभी तक छह दिनों में66.72 करोड़ रुपये कमा चुकी है। वहीं इसने वर्ल्डवाइड 117 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights