उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

प्रचार के दौरान आमने-सामने आया अखिलेश-जयंत और प्रियंका का काफिला, VIDEO में देखें क्या हुआ रिएक्शन

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और सपा प्रमुख अखिलेश यादव-रालोद प्रमुख जयंत चौधरी चुनाव प्रचार के दौरान सामने आए. दरअसल, तीनों नेता गुरुवार को बुलंदशहर पहुंचे थे. समाजवादी पार्टी और रालोद की संयुक्त समाजवादी विजय यात्रा जहां चल रही है, वहीं प्रियंका गांधी कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रही हैं.

इस दौरान तीनों पार्टियों के समर्थकों में खास उत्साह देखने को मिला. वहीं तीनों नेताओं ने एक दूसरे को बधाई दी। नेताओं का काफिला जब आमने सामने आया तो अखिलेश और जयंत रथ के अंदर थे, हालांकि जैसे ही प्रियंका गांधी का काफिला सामने आया, उन्होंने बस की छत पर आकर वहां से अभिवादन किया. प्रियंका गांधी ने भी उनके अभिवादन का जवाब दिया।

सपा और रालोद ने ट्वीट की तस्वीर
समाजवादी पार्टी ने प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की हैं. एसपी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया- ‘बुलंदशहर की बुलंद आवाज’, अब यूपी में होगा बदलाव।

इसके अलावा इन तस्वीरों को राष्ट्रीय लोक दल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया। तस्वीरों के कैप्शन में लिखा था- ‘बुलंदशहर में बुलंदशहर के साथ गठबंधन के लिए चीयरिंग.’

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने गुरुवार को बुलंदशहर में रेप पीड़िता के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें न्याय का आश्वासन दिया. वहीं रालोद नेता जयंत चौधरी ने बुलंदशहर में विजय रथ यात्रा के दौरान कहा कि सभी की संवेदनाएं परिवार के साथ हैं और उन्हें न्याय मिलना चाहिए. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सरकार की प्राथमिकता होगी। हम पुलिस सुधारों को सुधारने और लाने के लिए समर्पित हैं।

उधर, सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि यह दुखद है कि एक बहन के साथ ऐसी घटना हुई है. पुलिस दोषियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई करे। सरकार पर सवाल है सरकार जीरो टॉलरेंस वाली सरकार कह रही है जीरो टॉलरेंस वाली सरकार में एक बहन के साथ ऐसी घटना घटी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights