अखंड भारत हिंदू संस्थान ने तहरीर ए खिलाफत के खिलाफ एसीएम – 3 क़ो सौंपा ज्ञापन,
उत्तर प्रदेश में इस्लामिक कट्टर पंथी संगठन को पैर पसारने से रोका जाए : गोपाल सिंह चाहर
आगरा। अखंड भारत हिंदू संस्थान ने कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन तहरीर ए खिलाफत के खिलाफ जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसीएम – 3 को गोपाल सिंह चाहर,अर्जुन ग्रिज व कार्यकर्ताओं सहित आज ज्ञापन सौपा गया।
इस अवसर पर अखंड भारत हिन्दू संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सिंह चाहर ने एसीएम – 3 जीपी पाठक से कहा कि इस्लामिक कट्टर पंथी संगठन तहरीक-ए- खिलाफत या हिज्ब उत ए तहरीर को उ प्र की भूमि पर पैर पसारने से रोका जाए।
शासन का ध्यानाकर्षण कराते हुए बताया कि एचयूटी संगठन दुनिया के पचास देशो मे सक्रिय हैं,तथा वर्तमान में विश्व के सोलह देशो मे प्रतिबंधित है। विगत दिनों मध्य प्रदेश एटीएस ने भोपाल से दस एक व्यक्ति, छिंदवाड़ा से पांच व्यक्ति हैदराबाद तेलंगाना से गिरफ्तार किए। महाराष्ट्र में इस संगठन के लोगों की गहमा गहमी देखी गई है।
अखंड भारत हिन्दू संस्थान के पदाधिकारी मुख्यमंत्री से आहवान करते हैं कि उत्तर प्रदेश में इस इस्लामिक कट्टर पंथी संगठन को पैर पसारने से रोका जाए। शासन प्रदेश के सभी डीएम एसएसपी पुलिस कमिश्नर को सूचित करते हुए निर्देश जारी कर,मिश्रित मुस्लिम तथा बाहुल्य मुस्लिम बस्तियों में मुस्लिम समाज के आंवछनीय तत्वों तथा संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों को चिन्हित कर अग्रिम कार्रवाई करें। ताकि प्रदेश के नौजवान युवक युवतियों को लव-जेहाद एवं धर्मांतरण से बचाया जा सके।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से
राजेश जैन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन ग्रिज राजेश राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,पंकज मिश्रा राष्ट्रीय महासचिव, हुक्म सिंह धाकड़, गीता कुशवाह,काजल चौहान, आशा उप्रेती, पुष्पा,सन्नी सिंह,सन्नी गोस्वामी, रुप किशोर,अरूण वाल्मीकि, अविनाश करषना, सुमन, आकिंत, करन ग्रिज, हिमांशु,किशन पहलवान, मोहित सिंह, पंकज राजौरिया,मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।