अपराधग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में अवैध कॉलोनी काटने वाले के सहयोगी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों का सहयोग करने वाले गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित दो आरोपियों को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों पर डूब क्षेत्र में हाउसिंग सोसाइटी विकसित करना का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये हड़पने का आरोप है। आरोपियों के खिलाफ ईकोटेक तीन कोतवाली में तीन साल पहले धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था।

सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान शैलेश कुमार निवासी कुशमाहार जनपद नवादा बिहार हाल पता अर्पण विहार जैतपुर बदरपुर दिल्ली और अजय उर्फ ओमवीर निवासी सूरजकुंड फरीदाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गैंगस्टर के मुकदमे में गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इन आरोपियों ने कॉलोनाइजर के साथ मिलकर कंपनी बनाकर लोगों को झांसे में लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की थी। वे हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में खेती की जमीन पर हाउसिंग सोसाइटी विकसित करना बताकर लोगों के नाम पर फर्जी बैनामा कराकर रकम हड़प लेते थे। कॉलोनाइजर और उनके सहयोगियों ने काफी लोगों से लाखों रुपये की रकम हड़प थी। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights