सुधार के बाद फिर बिगड़ी छवि, बस्ती पुलिस सबसे अच्छी- गोरखपुर आखिरी पायदान पर - न्यूज़ इंडिया 9
उत्तर प्रदेशराज्य

सुधार के बाद फिर बिगड़ी छवि, बस्ती पुलिस सबसे अच्छी- गोरखपुर आखिरी पायदान पर

बस्ती। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) गोरखपुर के निर्देश की जा रही पब्लिक अप्रूवल रेटिंग में बस्ती जनपद की पुलिस अव्वल रही है। जोन के सभी 11 जनपदों में अगस्त माह में विभिन्न माध्यमों से कराए गए सर्वे में बस्ती जनपद को सर्वाधिक 511 अंक मिले। जो कि 85.30 प्रतिशत है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने इसके लिए सभी अधिकारियों, प्रभारी निरीक्षकों, निरीक्षकों समेत पूरी बस्ती पुलिस को शाबाशी दी है। एसपी ने बताया कि जुलाई माह में कराई गई रेटिंग के सापेक्ष अगस्त में 12 प्रतिशत का सुधार हुआ है।

इस सर्वेक्षण में आईजीआरएस पर की गई शिकायतों के निस्तारण, ट्विटर पोल, डायरेक्ट पोल, एफआईआर फीडबैक, पीआरवी रिस्पांस टाइम, पासपोर्ट/चरित्र प्रमाणपत्र सत्यापन के फीडबैक को आधार बनाया गया। गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर व कौशांबी जिले के बीच रेटिंग कराई गई। जिसमें माह अगस्त में बस्ती जनपद को आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में सौ में से सर्वाधिक 80 अंक मिले। जबकि देवरिया को सबसे कब 30.5 अंक मिले। 69.4 अंक के साथ सिद्धार्थनगर दूसरे नंबर पर रहा। इसी प्रकार ट्विटर पोल में बस्ती को सौ में 74 अंक, डायरेक्ट पोल में 96.3 अंक, एफआईआर फीडबैक में 87.6 अंक मिले। इसी प्रकार पीआरवी रिस्पांस टाइम में 78.6 अंक और पासपोर्ट सत्यापन व चरित्र सत्यापन में 95.3 अंक मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button