उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

स्वामी प्रसाद मौर्य व दारा सिंह चौहान के बाद मंत्री धर्म सिंह सैनी का भी इस्तीफा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले बीजेपी को झटके पर झटके लग रहे हैं. अब योगी कैबिनेट में आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी पार्टी को इस्तीफा भेज दिया है. वहीं, औरैया के बिधूना (Auraiya Bidhuna assembly) से विधायक विनय शाक्य (Vinay Shakya) ने भी इस्तीफा दे दिया है. फिरोजाबाद के शिकोहाबाद से विधायक मुकेश वर्मा ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य को समर्थन देते हुए इस्तीफा दे दिया था.

विनय शाक्य ने यूपी बीजेपी के चीफ स्वतंत्र देव सिंह को भेजे इस्तीफे में कहा है कि बीजेपी सरकार की ओर से पांच साल के कार्यकाल में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं और जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई और ना उन्हें उचित सम्मान दिया गया.  शाक्य आठवें विधायक हैं, जिन्होंने पार्टी छोड़ी है.

वर्मा और शाक्य के आलवा इस्तीफा देने वालों विधायकों में बिल्हौर से भगवती प्रसाद सागर, शाहजहांपुर से रोशन लाल वर्मा ने भी इस्तीफा दिया है. अवतार सिंह भड़ाना, ब्रजेश प्रजापति ने भी यूपी के बीजेपी अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया है.

योगी सरकार के पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को और पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. ऐसी अटकले लगाई जा रही हैं कि यह दोनो पूर्व मंत्री अपने समर्थक विधायकों के साथ कल यानी शुक्रवार को समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights