युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंका, ग्रामीणों ने लगाया जाम, हंगामा
मंसूरपुर। मंसूरपुर के लापता युवक का शव गांव के ही तालाब में पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
गांव मंसूरपुर निवासी प्रियांशु (19) पुत्र ब्रह्मपाल 6 अक्तूबर की रात्रि पड़ोस में ही माता के जागरण में गया था। वह उसी रात लापता हो गया था। परिजनों ने प्रियांशु के लापता होने की गुमशुदगी मंसूरपुर थाने में दर्ज करा दी थी। पुलिस तथा परिजन प्रियांशु की तलाश में लगे हुए थे। इस संबंध में गांव के कई युवकों से पूछताछ भी की गई। शनिवार को प्रियांशु का शव गांव के ही तालाब में पड़ा मिला। परिजनों के पहचान करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
——————————
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
प्रियांशु के भाई नितिन कुमार ने बताया कि उसका भाई बेगराजपुर मेडिकल में वार्ड ब्बॉय का कार्य करता था। उसके भाई की हत्या कर शव तालाब में फेंका गया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
————————–
मां-बाप करते हैं मजदूरी
प्रियांशु के परिवार में माता-पिता तथा तीन बहनें तथा एक भाई है। एक बहन की शादी हो चुकी है। माता-पिता मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं।