अपराधउत्तर प्रदेश
घर में घुसकर युवती से की अश्लील हरकतें, केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी
आगरा। सदर थाना क्षेत्र में एक शोहदा युवती को तीन साल से परेशान कर रहा है। अब उसने घर में घुसकर अश्लील हरकतें कीं। धमकी भी दी। इससे युवती दहशत में हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तीन साल से देवरी रोड निवासी मंजीत राठौर परेशान करता आ रहा है। पहले रास्ते में आते-जाते छेड़छाड़ करता था।
इससे डरकर उसने बाहर निकलना बंद कर दिया। तब आरोपी ने घर पर पत्थर फेंके। माता -पिता के घर से जाने के बाद घर में घुसकर अश्लील हरकतें कीं। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। सदर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।