प्रसादी के लड्डू खाकर बेहोश होकर गिरते गए, शमसाबाद में दो दर्जन से अधिक अस्पताल में भर्ती
शमसाबाद (आगरा)। राजाखेड़ा मार्ग पर स्थित मिवरिया के समीप स्थित ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों, महिलाओं और बच्चों समेत 22 लोगों की बुधवार की रात प्रसाद का लड्डू खाने से हालत बिगड़ गई। बच्चों, महिलाओं को बेहोश होकर गिरते देख अन्य मजदूरों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने एंबुलेंस मंगाकर बीमारों को कस्बे के निजी हॉस्पिटल में लाकर भर्ती कराया। इनमें 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार ईंट भट्ठे पर बिहार के नवादा जिले के मजदूर काम करते हैं। मजदूरों ने बताया कि बुधवार की शाम सभी काम निपटाकर अपनी झोपड़ी में बैठे थे, इसी दौरान एक व्यक्ति ने प्रसाद के लड्डू बांटे थे। लड्डू खाने के करीब आधे घंटे बाद मजदूरों की हालत बिगड़ने लगी। मजदूर, महिलाएं और बच्चे बेहोश होकर गिरने लगे। इस पर भट्ठे पर चीख-पुकार मच गई।
इनमें से सत्येंद्र (8), खुशबू (12), गनेश (6), बच्चू (50), सौदागर (18), अमित (12), स्वाती (8), मुस्कान (5), रति देवी (45), राम जतन (55), बिरजू (45), सोनू (20), अमृत (10), पल्लवी (4), रानी (6), भोलू (5) समेत 22 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ. बीएस जादौन में बताया कि सभी फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि किसने लडडू खाने को दिए हैं, उसकी जांच की जा रही है।