अतीक अहमद के नाम पर वकील विजय मिश्रा ने मांगी रंगदारी, जान से भी मारने की दी धमकी, केस दर्ज
प्रयागराज: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेहद करीबी वकील खान सौलत हनीफ सलाखों के पीछे हैं, वहीं दूसरे वकील विजय मिश्र की भी मुश्किलें बढ़ना शुरू हो गयी हैं। पहले उमेशपाल हत्याकांड में साजिश का आरोप लगा, अब एक प्लाईवुड विक्रेता ने 3 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। दुकानदार सईद अहमद का आरोप है वकील विजय मिश्रा ने जनवरी में दुकान से प्लाई और माइका लिया था। जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार थी। दुकानदार के मुताबिक विजय मिश्र ने पैसा बाद में देने को कहा। कुछ पैसा उन्होंने किस्तों में वापस दिया, लेकिन उधार का पूरा पैसा मांगने पर वकील विजय मिश्र ने फोन पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी। जिसकी कॉल रिकार्डिंग भी उसके पास मौजूद है। बाद में 20 अप्रैल 2023 को विजय मिश्र ने अपने ही मोबाइल नंबर से दुकानदार को कॉल करके अतीक अहमद के गुर्गों के नाम से 3 करोड़ की रंगदारी की मांग की।
प्रयागराज के अतरसुइया थाना में दरियाबाद के रहने वाले दुकानदार सईद अहमद की तहरीर पर वकील विजय मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की 386, 504, 507 धारा के तहत मुकदमा दर्ज हो चुका है।
उमेशपाल हत्याकांड में सहयोग करने का आरोप
अतीक अहमद और उनके परिजनों की कानूनी मदद करने वाले वकील विजय मिश्रा पर 24 फरवरी को कचहरी से उमेशपाल के निकलने की सूचना नेट काल के जरिये अशरफ और असद को देने का भी आरोप लगा है। यह आरोप पुलिस बयान में अतीक अहमद के बेहद करीबी वकील खान सौलत हनीफ ने लगाया था।
बता दें कि खान सौलत हनीफ से उमेश पाल के हत्या के संबंध में पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उमेश पाल हत्या से संबंधित अभियुक्त असद पुत्र अतीक अहमद द्वारा मुझे एक अदद एप्पल कंपनी का आईफोन और एक 9 एमएम की पिस्टल व कारतूस दिए गए थे। असद द्वारा दिए गए आईफोन से मैं फेसटाइम के माध्यम से असद, अतीक, अशरफ और शाइस्ता परवीन समेत अतीक के अन्य सहयोगियों से बात करता था। सौलत हनीफ ने बताया कि इसी फोन में मेरे द्वारा घटना के दिन दिनांक 24.02. 2023 को उमेश पाल के कचहरी से निकलने की सूचना अतीक व असद को दी गई थी। विजय मिश्र ने भी मेरे सामने अशरफ, असद को उमेश पाल के कचहरी से निकलने के बारे में अपने मोबाइल से नेट काल से सूचना दी थी।
अतीक अहमद, अशरफ और उनके परिजनों की कानूनी मदद करने वाले, कोर्ट में इनके मामलों की पैरवी करने वाले वकील विजय मिश्रा पर 24 फरवरी को कचहरी से उमेशपाल के निकलने की सूचना नेट काल के जरिये अशरफ और असद को देने का भी आरोप लगा है। और यह आरोप पुलिस बयान में अतीक अहमद के बेहद करीबी वकील खान सौलत हनीफ ने लगाया है।