एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी शादी की वजह से लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। राखी ने आदिल पर किसी लड़की के साथ अफेयर होने का आरोप लगया था। राखी और आदिल लगातार एक- दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। राखी और आदिल ने साल 2022 के मई महीने में शादी की थी। एक्ट्रेस ने साल 2023 में अपनी शादी का खुलासा किया था। पहले आदिल शादी की बात को कबूल नहीं कर रहे थे, अब कबूल कर लिया है तो राखी ने नया आरोप लगाया है। राखी ने मीडिया में आकर कहा कि आदिल का एक्सट्रा मैरिटियल अफेयर है। फिर उन्होंने कहा कि हम दोनों के बीच सब ठीक हो गया। राखी ने फिर कहा कि आदिल ने मुझे मारने- पीटने की कोशिश की। अब आदिल ने मीडिया के सामने आकर अपनी बात कही है।
आदिल ने कहा, मैं हमेशा राखी के साथ था। मैं कहां गया था। शाहरुख भाई भी कुछ लेकर नहीं आए थे। मैं भी कुछ लेकर नहीं आया हूं। मैं क्या ही कहूं? जो राखी बोलती हूं सच है। सब कुछ सच है।
गर्लफ्रेंड के मामले में आदिल ने तोड़ी चुप्पी
आदिल ने आगे कहा, राखी कहती हैं कि मैंने अगर कुछ गलत नहीं किया तो मीडिया के सामने आऊं। मैं मीडिया के सामने आकर क्या करूं। मैं राखी को गलत बोलू या मैं खुद को गलत साबित करूं। मुझे ये सब करना ही नहीं है। गर्लफ्रेंड के मुद्दे पर आदिल ने कहा, वो सब पता नहीं मसाला है, क्या बोल सकता हूं? राखी कुछ भी कर सकती है। पॉवरफुल है ना? अबला नारी पॉवरफुल है।
आदिल ने इससे पहले अपने इंस्टाग्राम पर लंबा- चौड़ा पोस्ट लिखा था। उन्होंने कहा था कि मैं सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनना चाहता हूं। अगर मैंने राखी के बारे में सबको सच बता दिया तो वहीं कहीं मुंह दिखाने के लिए लायक नहीं रहेगी। वहीं, राखी ने कहा था कि आदिल ने मेरा इस्तेमाल किया है।