ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

अपर जिलाधिकारी ने की भूकंप आपदा आधारित मॉक एक्सरसाइज की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक

ग्रेटर नोएडा संवाददाता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में भूकंप आपदा पर आगामी 24 मार्च को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में होने वाली मॉक एक्सरसाइज की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हुई। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बैठक की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों के द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए अपनी सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं एवं भूकंप आपदा पर आधारित मॉक एक्सरसाइज को लेकर विभागों के द्वारा जो ड्यूटी लगाई जाएगी, उसकी सूची तत्काल तैयार करते हुए उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, पुलिस, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, सीआईएसएफ, एनडीआरएफ, होमगार्ड आदि संबंधित विभागीय अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी के द्वारा समय रहते हुए अपनी-अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए एवं सभी आवश्यक ड्यूटी लगा दी जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों का यह भी आह्वान किया कि उनके द्वारा 24 तारीख को होने वाली भूकंप आपदा मॉक एक्सरसाइज से पहले गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर लिया जाए। ताकि मॉक एक्सरसाइज के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का आह्वान किया कि उनके द्वारा मॉक एक्सरसाइज के दौरान जेसीबी, वाटर टैंकर, सेफ्टी किट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा भी डॉक्टर एवं एंबुलेंस आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। इस महत्वपूर्ण बैठक में उपजिलाधिकारी सदर अंकित कुमार, उपजिलाधिकारी कोमल पंवार, उमेश चंद्र निगम, एसीपी पुलिस नितिन सिंह तथा सीआरपीएफ, आइटीबीपी, सीआईएसफ व एनडीआरएफ के अधिकारी गण एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights