25 हजार रूपये का ईनामी वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर 63 पुलिस ने सैक्टर 62 गोल चक्कर से 25 हजार रूपये के इनामी अभियुक्त इमरान पुत्र सईद निवासी 49 कोठी अतानस नादर अली बिल्डिंग थाना देहली गेट जिला मेरठ को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।उपरोक्त अभियुक्त थाना फेस थ्री पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 1429/2018 धारा 411, 414, 467,468,471,482 भादवि के तहत वांछित चल रहा था।इमरान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कार/गाड़िया चोरी करता था तथा दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को खरीदकर उनके चेचिस व पुर्जाे आदि को चोरी की गयी गाड़ियों से बदल देते थे। तथा दुर्घटना ग्रस्त गाडियों के कागजों का इस्तेमाल चोरी की गयी गाड़ियों के कागजों के रूप में करते थे।चोरी की गयी गाड़ियों के फर्जी कागज भी तैयार करते थे। अभियुक्त इमरान बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी के डर से लगातार फरार चल रहा था।अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।जिसके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।