दो बच्चियों को कमरे में बंद कर दुष्कर्म करने का किया प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद। मोहल्ले में शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे दो बच्चियों को एक युवक ने कमरे में बंद कर उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपी ने उन्हें नकली सांप से डराया। एक बच्ची भागकर बाहर आ गई और शोर मचा दिया। इसके बाद मासूमों के परिजन और अन्य लोग आ गए। उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और दूसरी बच्ची को छुड़ाया। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। अगवानपुर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी आठ वर्षीय बेटी कक्षा तीन में पढ़ती है। शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे वह छह वर्षीय फुफेरी बहन के साथ बाजार से समोसा लेने गई थी।
बाजार में एक युवक बच्चियों को बिस्कुट देने का लालच देकर अपने साथ ले गया। बच्चियों को ले जाकर आरोपी ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया और दोनों के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपी ने बच्चियों को खिलौले वाले सांप से डराया। शोर मचाने पर बच्चियों की पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपी ने आठ वर्षीय बच्ची को कमरे में बंद करके बाहर से ताला लगा दिया। वहीं घर का गेट बंद करके दूसरी बच्ची को आंगन में खड़ा कर दिया और वह मकान की छत पर चला गया।