पुरानी रंजिश के चलते की किसान की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद। पाकबड़ा नगर के बड़ा मंदिर मोहल्ला निवासी किसान घनश्याम सिंह सैनी की हत्या 12 साल पहले पुरानी रंजिश में उनके ही पड़ोसी ने की थी। आरोपी ने पूछताछ में कबूला है कि 12 साल पहले उस पर एक युवती से छेड़खानी का आरोप लगा था। घनश्याम ने गले में जूते चप्पल की माला पहनाई थी और मुंह पर कालिख पोत दी थी। उसी अपमान का बदला लेने के लिए घनश्याम को मारा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घनश्याम सैनी खेतीबाड़ी के अलावा पाकबड़ा के साप्ताहिक बाजार की ठेकेदारी भी करते थे। 16 अक्तूबर की रात घटना से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने साप्ताहिक बाजार में उगाही करने के बाद अन्य ठेकेदारों के साथ बैठ कर रुपयों का बंटवारा किया था। बाजार में घनश्याम के अलावा कई और ठेकेदार भी शामिल थे। पुलिस ने इस मामले में 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की और सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटना वाली रात मोहल्ले में रहने वाला मनवीर सैनी दिखाई दिया।