1.10 करोड़ की हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली- एनसीआर। आनंद विहार थाना पुलिस ने 1.10 करोड़ की हेरोइन के साथ मो. आसिफ चौधरी (33) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 461 ग्राम हेरोइन के अलावा पिस्टल व पांच कारतूस बरामद किए हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के फैज ने आसिफ को हेरोइन मुहैया करवाई थी। पुलिस फैज की तलाश कर रही है। इसके अलावा पिस्टल व कारतूस देने वाले आरोपी का भी पुलिस पता लगा रही है।
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम के मुताबिक, मंगलवार को सूचना मिली थी कि होटल लीला, आनंद विहार के पास एक युवक हेरोइन की सप्लाई करने आएगा। मौके पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी।
इस बीच आसिफ लग्जरी कार में वहां पहुंचा। तलाशी के दौरान कार से हेरोइन, पिस्टल और कारतूस बरामद हुए। आसिफ ने बताया कि हेरोइन की किसी को देने आया था । पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।