नाबालिग के साथ दुराचार के मामले में आरोपी गिरफ्तार
सोलन। नाबालिग के साथ दुराचार के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर की है। वहीं आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को सोलन निवासी एक महिला ने महिला पुलिस थाना सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इनकी बेटी जिसकी उम्र 17 वर्ष है, घर की सफाई करते समय दूसरी मंजिल से अचानक पांव फिसलने के कारण गिर गई थी। जिससे उसे काफी चोटें आई, जिस पर यह उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गई। जिसके बाद उसकी बेटी को उपचार के लिए शिमला अस्पताल रेफर किया गया।
शिमला में उपचार के दौरान उन्हें पता चला कि इनकी बेटी गर्भवती है, जिस पर उन्होंने अपनी बेटी से पूछा तो उसने बताया कि इनके पड़ोस में रहने वाले लड़के मनी रॉय ने शादी का झांसा देकर इसके साथ संबंध बनाए। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 14 फरवरी को महिला पुलिस थाना की टीम ने मामले में संलिप्त आरोपी मनी रॉय सोलन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। मामले में जांच जारी है।