लापता किशोरी से हैवानियत की हदें पार, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तर प्रदेश

लापता किशोरी से हैवानियत की हदें पार, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार शाम से थी लापता 

निजी अंगों से हो रहा था रक्तस्राव 

उत्तर प्रदेश। रामपुर जिले के सैफनी में हैवानियत की हदें पार करने का मामला सामने आया है। सैफनी थाना इलाके के एक गांव से मंगलवार शाम लापता हुई मूकबधिर किशोरी बुधवार सुबह खेत में बेसुध पड़ी मिली। किशोरी के शरीर पर कम कपड़े थे और माथे पर गहरी चोट थी। उसके निजी अंगों से भी रक्तस्राव हो रहा था। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे मुरादाबाद के अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया है। क्षेत्र के एक गांव में दरिंदगी का शिकार हुई मूक बधिर व मानसिक रूप से कमजोर बिटिया अब भी बेहोश है। वह मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। बुधवार देर रात मुठभेड़ में पकड़े गए दुष्कर्म के आरोपी दान सिंह को पुलिस ने बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया है।

बिटिया अनुसूचित वर्ग से होने के कारण उस पर एससी-एसटी एक्ट की धाराएं भी बढ़ाई गई हैं। ग्रामीणों में गुस्सा देख गांव में फोर्स तैनात की गई है। इस बीच मुरादाबाद से डीआईजी मुनिराज जी ने बृहस्पतिवार शाम गांव का दौरा किया।
एसपी विद्यासागर मिश्र व एएसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव भी उनके साथ थे। डीआईजी ने बिटिया के घर और वारदात के स्थान को देखा। इस बीच बिटिया के परिजनों और कुछ ग्रामीणों से बात की। साथ ही आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई का अश्वासन दिया। उनके जाने के बाद भी गांव में फोर्स मौजूद रही।

एएसपी ने बताया कि एहतियातन गांव में सुरक्षा बढ़ाई गई है। एएसपी ने बताया कि बुधवार देर रात मुठभेड़ के दौरान आरोपी दान सिंह के पैर में गोली लगी थी। पूछताछ में उसने दरिंदगी की बात स्वीकार की है। प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद उसे जेल भेज दिया। शाहबाद की सीओ हर्षिता सिंह को विवेचना सौंपी गई है। दूसरी ओर मेरठ में मौजूद बिटिया के ताऊ ने फोन पर बताया कि अभी बच्ची की हालत गंभीर है। उसे होश नहीं आया है। चिकित्सकों ने न्यूनतम तीन माह इलाज चलने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button