प्रेमिका की स्कॉर्पियो से रौंदकर हत्या करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार  - न्यूज़ इंडिया 9
अपराध

प्रेमिका की स्कॉर्पियो से रौंदकर हत्या करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार 

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने प्रेमिका की स्कॉर्पियो से रौंदकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। संपत्ति में बंटवारे की बात से नाराज आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। रोड एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज कर जांच कर पुलिस ने जब सीसीटीवी और प्रेमिका के मोबाइल की तलाश की तो परत दर परत खुलती गई। जिसके बाद दंपती को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान शिव पांडे व प्रतिमा निवासी पांडेपुर गांव थाना लम्भुहा सुल्तानपुर के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त स्कोर्पियो कार (डीएल 8 सीएपी 3470), मृतका मोबाइल बरामद हुआ है।

सीसीटीवी ने पहुंचाया हत्यारों तक
चौड़ा सादतपुर सेक्टर-22 नोएडा निवासी अंजली चौहान ने केस दर्ज कराया था कि उसकी पुत्री काजल चौहान (23) 16 जनवरी को घर से तुगलपुर गांव आई थी। तुगलपुर अंशल प्लाजा के पास एक स्कॉर्पियो ने कार से टक्कर मार दी। घायलों पुत्री को पहले पास के कैलाश अस्पताल भर्ती कराया था। वहां से उसे जिला अस्पताल सेक्टर-39 ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस पोस्टमॉर्टम करा मामले की जांच कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से वारदात का पर्दाफाश करते हुए शिव पांडे और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है।

एक साल तक रहे रिलेशनशिप में दोनों
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि जांच में पता चला है कि शिव पांडे मृतका काजल के साथ लगभग एक साल से रिलेशन में पति-पत्नी की तरह शाहबेरी में रह रहा था। आरोपी पूर्व से शादीशुदा है। 2018 में उसने प्रतिमा से प्रेम प्रसंग के बाद विवाह किया था। आरोपी की प्रेमिका काजल को शिव पांडे के पहले से शादीशुदा होने की कोई जानकारी नहीं थी। आरोपी की पत्नी प्रतिमा को भी काजल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। दो माह पहले प्रतिमा व काजल को एक दूसरे के संबंध में जानकारी हुई थी।

प्रतिमा और काजल के बीच शिव को लेकर होता रोजाना झगड़ा
इसके बाद प्रतिमा व काजल के बीच शिव पांडे को लेकर रोजाना झगड़ा होता था। झगड़े के बाद जब आरोपी काजल से मिला तो काजल ने आरोपी से प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगा। साथ ही आरोपी की स्कॉर्पियो कार को बेचकर उसमें से भी हिस्सा लेने के लिए दबाव बनाया। जब आरोपी की पत्नी प्रतिमा को जानकारी हुई तो दंपती ने मिलकर काजल को रोड एक्सीडेंट के जरिये मारने की योजना बनाई। 16 जनवरी को आरोपी ने काजल को फोन व मैसेज करके तुगलपुर गांव के पास बुलाया। आरोपी व उसकी पत्नी अपनी स्कॉर्पियो कार से आए। काजल की हत्या करने के इरादे से कार को तेजी से काजल चौहान के ऊपर चढ़ा दिया। जिससे काजल की मृत्यु हो गई। आरोपी दंपती कार लेकर मौके से फरार हो गए थे। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में बढ़ोतरी की गई है।

संपत्ति में बंटवारे की बात का झांसा देकर युवती को बुलाया था

घटना के दिन युवती दोपहर करीब ढाई बजे टैक्सी की मदद से तुगलपुर के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची थी। आरोपी दंपती वहां कार से पहुंचते हैं और सड़क किनारे खड़ी युवती को रौंदकर फरार हो जाते हैं। वहां मौजूद लोगों ने कार में सवार आरोपियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं रुके। घटना के बाद दोनों सुल्तानपुर भाग गए थे। पुलिस का कहना है कि करीब डेढ़ माह पहले जब युवती और आरोपी की पत्नी का झगड़ा हुआ था तो आरोपी ने युवती का मोबाइल छीन लिया था। वह हत्या की आरोपी की महिला के बैग से बरामद हुआ है। आरोपी के पिता सेक्टर-110 स्थित एक महर्षि आश्रम में काम करते हैं। इस कारण आरोपी का वहां भी घर है।

काजल को रास्ते से हटाने के लिए दिया पति का साथ
आरोपी एक मार्केटिंग कंपनी में काम करता है। वह पहले नोएडा सेक्टर-16 के पास एक कंपनी में काम करता था। पड़ोस की कंपनी में काजल भी मार्केटिंग का काम करती थी। लंच के दौरान जब दोनों लोगों कंपनी से बाहर निकलते थे तभी उनकी एक दूसरे से मुलाकात शुरू हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। युवती ने अपने घर वालों से कहा कि उसे ऑफिस का कुछ काम है इस कारण बाहर रहना पड़ता है। इस दौरान दोनों ने शाहबेरी में रहना शुरू कर दिया था। आरोपी की अपनी पहली पत्नी से भी नहीं बनती है। लेकिन काजल को रास्ते से हटाने के लिए दोनों एकजुट हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button