AAP Protest: आम आदमी पार्टी आज करेगी पीएम आवास का घेराव, घर से निकलने से पहले देखें ट्रैफिक एडवाइजरी
नई दिल्ली। Delhi Traffic Advisory : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज (मंगलवार) आम आदमी पार्टी (आप) प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी।
सार्वजनिक परिवहन का करें इस्तेमाल
इसके चलते जाम लगने की संभावना को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें वहां चालको को कई मार्गो पर आने से बचने और सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी है।
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार तुगलक रोड, सफदरजंग रोड और केमल अतातुर्क मार्ग पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। जनता के लिए सामान्य प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
उपरोक्त सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और अनुचित पार्किंग और कानूनी निर्देशों की अवज्ञा के लिए मुकदमा चलाया जाएगा। खींचे गए वाहनों को काली बाड़ी मार्ग स्थित ट्रैफिक पिट में पार्क किया जाएगा।
जरूरत पड़ने पर इन मार्गों पर होगा डायवर्जन
- अरबिंदो चौक
- तुगलक रोड
- राउंडअबाउट सम्राट होटल
- राउंडअबाउट जिमखाना पोस्ट ऑफिस
- राउंडअबाउट तीन मूर्ति हाइफा
- राउंडअबाउट नीति मार्ग
- राउंडअबाउट कौटिल्य मार्गजी 2 सी
- कमाल अतातुर्क मार्ग
- सफदरजंग रोड और अकबर रोड
- तीन मूर्ति मार्ग
सहायता के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क
- वॉट्सऐप नंबर- 8750871493
- हेल्पलाइन नंबर- 1095/011-25844444
आज प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी AAP
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आज मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे। मालूम हो कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम ने गुरुवार रात दो घंटे की तलाशी और पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से आप सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रही है।