16 वर्षीय छात्रा से कार सवार युवक ने की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ। स्कूल से पैदल घर लौट रही 16 वर्षीय छात्रा से कार सवार युवक ने सरेराह छेड़छाड़ की। पीड़िता ने हरकत को नजरअंदाज किया तो आरोपी ने पीछाकर उसे तीन बार रोका और अश्लीलता करने लगा। छात्रा के माता-पिता मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग निकला। गाड़ी नंबर की मदद से पुलिस ने आरोपी राहुल तिवारी को गिरफ्तार किया। घटना इंदिरानगर इलाके की है।
इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर छात्रा स्कूल से लौट रही थी। चौराहे से कार सवार युवक उसके पीछे लग गया और छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा के नजरअंदाज करने पर आरोपी ने उसे रोक लिया और अश्लीलता करने लगा। वह जान बचाकर भागी तो आरोपी ने कार से पीछा किया। रास्ते में दो बार रोककर उसके साथ छेड़छाड़ की। डरी-सहमी छात्रा ने घर पर फोन कर दिया। खबर पाकर मां व पिता मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग निकला।
परिजनों ने आरोपी की कार का नंबर नोट कर लिया। छात्रा के पिता ने कार नंबर के आधार पर इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया।वाहन नंबर की मदद से पुलिस ने चिनहट के हरदासीखेड़ा निवासी राहुल तिवारी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद की है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी राहुल के खिलाफ पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं