
पिता पुत्र पर मुकदमा दर्ज कर तलाश जारी
गाजियाबाद। मुरादनगर थानाक्षेत्र के गांव में दूसरे समुदाय का युवक कक्षा 11वीं की छात्रा पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा है। शादी से इनकार करने पर युवक ने छात्रा की पिटाई की। पुलिस ने पिता पुत्र पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
थानाक्षेत्र के गांव निवासी महिला की 17 वर्षीय बेटी एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ती है। छात्रा की अपने से सीनियर छात्र से दोस्ती है। आरोप है कि युवक काफी समय से छात्रा से धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा है। इतना ही नहीं आरोपी ने ब्लैक मेल कर छात्रा से कई बार जेवर व पैसे भी मंगवा चुका है।
आरोप है कि अब काफी समय से वह धर्म परिवर्तन कर छात्रा से शादी करने का दबाव बना रहा है। शादी से इनकार करने पर वह अपने पिता के साथ छात्रा के घर पहुंचा और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। धमकी के डर से छात्रा के परिवार ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है। एसीपी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि तहरीर के आधार पर अमन खान व मोहम्मद आसू निवासी सरना वाली गली पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।