नोएडा में 11 साल तक पति की प्रताड़ना सह रही महिला ने CM योगी से की शिकायत
नोएडा। जिले के दादुपुर गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने पति, सास, ससुर और अन्य ससुरालीजन की शिकायत मुख्यमंत्री से की है। पीड़िता राजन का कहना है कि उसकी शादी करीब 11 वर्ष पहले दादरी कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर गांव के एक व्यक्ति से हुई थी। शादी में पिता ने काफी दहेज भी दिया था, लेकिन आरोपित ससुरालीजन खुश नहीं हुए।
उन्होंने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जाता रहा है। पीड़िता कपड़ों की सिलाई कर अपना और अपने बच्चों का पालन पोषण करती आ रही थी। आरोप है कि तीन दिसंबर को आरोपित पति उसके जेवरात बेचने जा रहा था, जिसका विरोध करने पर उसकी पिटाई कर घर से भगा दिया गया। बाद में पीड़िता अपने भाई के साथ ससुराल पहुंची, जिसके चलते सास, ससुर, पति और अन्य ससुरालीजनों ने पिटाई कर दी।
पति पर दूसरी शादी करने की कोशिश का आरोप
पीड़िता का कहना है कि उसका पति दूसरी शादी करने की फिराक में है। मामले की शिकायत दादरी पुलिस से भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। बुधवार को पीड़िता द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई गई है।