क्लीनिक पर चोरी करने आए एक चोर और क्लीनिक मालिक की हुई मौत, पढ़िए पूरी खबर   - न्यूज़ इंडिया 9
अपराध

क्लीनिक पर चोरी करने आए एक चोर और क्लीनिक मालिक की हुई मौत, पढ़िए पूरी खबर  

पंजाब। सुल्तानपुर लोधी के गांव भाणोलंगा में देर रात एक क्लीनिक पर चोरी करने आए एक चोर और क्लीनिक मालिक की संदिग्ध हालात में मौत होने का मामला सामने आया है। इस दौरान दोनों के बीच झड़प में दोनाली से गोली भी चली है। इसकी सीसीटीवी भी सामने आई है। जिसमें चोरों को देख मालिक अपने बेटे सहित उनको पकड़ने दुकान पर पहुंचता दिखाई दिया है। दोनों के बीच झड़प में दुकान मलिक की भी गोली लगने से मौत हो गई है, वहीं भाग रहे चोर की एक वाहन से टकराकर माैत हो गई है।

एसपी-डी सरबजीत राय ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस क्लीनिक पर दो जनवरी को भी चोरी हुई थी, जिससे डाक्टर परेशान था।

जानकारी के अनुसार गांव भाणोलंगा में स्थित चरण मेडिकल हॉल व क्लीनिक पर कई बार चोरी होने से क्लीनिक मालिक 62 वर्षीय डा. गुरचरण सिंह परेशान थे। इसीलिए उन्होंने दुकान पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल करवाए थे।

देर रात उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि उनकी दुकान में दो संदिग्ध युवक शटर तोड़ रहे थे। तभी डा. गुरचरण सिंह अपने बेटे के साथ चोरों को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंच गए। इस दौरान चोरों और मालिक के बीच हाथापाई हुई। जिसमें उनकी लाइसेंसी दोनाली से एक फायर हुआ, जो डा. गुरचरण सिंह को लग गया और उनकी मौत हो गई।

चोर भागने लगा तो किसी अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हो गई और उसकी भी मौत हो गई। एसपी-डी सरबजीत राय ने बताया कि मृतक चोर की पहचान 40 वर्षीय कृष्ण कुमार निवासी गांव कंडोला कलां जालंधर के तौर पर हुई है। जबकि दूसरे चोर का नाम भी कृष्ण निवासी गोपालगंज बिहार है, जिसे पुलिस टीम ने हिमाचल प्रदेश भागते समय पीछा करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। इस मामले में थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button