नाबालिगों के एक समूह ने दो लोगों की बेरहमी से की हत्या, मामला दर्ज - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधदिल्ली/एनसीआर

नाबालिगों के एक समूह ने दो लोगों की बेरहमी से की हत्या, मामला दर्ज

दिल्ली। गाजीपुर और न्यू अशोक नगर इलाके में रात कुछ देर के अंतराल पर लूटपाट के लिए नाबालिगों के एक समूह ने दो लोगों की चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों की शिनाख्त रमेश (49) और पप्पू (30) के रूप में हुई है। बुधवार देर रात न्यू अशोक नगर इलाके में पहले पप्पू का शव बरामद हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी ही थी कि गाजीपुर पेपर मार्केट से रमेश का शव बरामद हुआ। पुलिस ने सीसीटीवी से मामले की पड़ताल की तो वारदात में एक ही गिरोह का पता चला।

बृहस्पतिवार दिनभर चली छापेमारी के बाद टीम ने पांच नाबालिगों को दबोच लिया है। उनसे पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। पूछताछ के दौरान नाबालिगों ने बताया है कि गाजीपुर पेपर मार्केट में वह जन्मदिन मना रहे थे। वहां खाना-पीना चल रहा था। इस बीच अंडे की रेहड़ी लगाने वाले रमेश ने उनको शराब पीने से मना किया तो आरोपियों ने पर उस चाकू से हमला कर दिया। उससे लूटपाट के बाद वह फरार हो गए। इसी तरह कुछ देर बाद इन लोगों ने लूटपाट के लिए पप्पू की हत्या कर दी।

पूर्वी जिला के पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि बुधवार देर रात उनकी टीम को सूचना मिली कि न्यू अशोक नगर, जलबोर्ड ट्रीटमेंट प्लांट के पास एक युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एलबीएस भेजा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अभी मामले की जांच चल ही रही थी कि बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे सन्नी नामक युवक ने कॉल पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता की हत्या हो गई है।

पुलिस प्लॉट नंबर-549 पर पहुंची। वहां सन्नी मिला। सन्नी ने बताया कि उसके पिता यहां अंडे की रेहड़ी लगाते थे। राम को वह घर नहीं पहुंचे तो वह उनको तलाश करते हुए यहां पहुंचा। सन्नी ने बताया कि उनका परिवार घड़ौली, गाजीपुर में रहता है। परिवार में रमेश की पत्नी और दो बच्चे हैं। रमेश का शव देखकर लग रहा था कि उनकी हत्या देर रात को की गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

दो हत्याओं के बाद पुलिस ने फौरन दो थानों के अलावा स्पेशल स्टाफ और नारकोटिक्स की टीम का गठन किया। चार टीमों ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला कि दोनों हत्याओं में नाबालिगों के एक ही गिरोह का हाथ है। पुलिस ने दिन में ही उनको दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया। नाबालिगों ने बताया कि ग्रुप के एक दोस्त का जन्मदिन था। पेपर मार्केट में यह जन्मदिन मना रहे थे। रमेश ने उनको शराब पीने से मना किया और डांटने लगा। इसी बात पर गुस्से में रमेश की हत्या की। बाद में उसके साथ लूटपाट भी की गई।

वहीं, न्यू अशोक नगर में पप्पू परिवार के लिए मछली लेकर घर जा रहा था। आरोपियों ने इसे घेर लिया और चाकू के एक दर्जन से अधिक वार किए। पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मूलरूप से आरा, बिहार का रहने वाला पप्पू परिवार के साथ दल्लूपुरा गांव में किराये के मकान में रहता था। वह साहिबाबाद की एक निजी कंपनी में ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button