दरभंगा में एक नाबालिग के साथ हुआ गैंगरेप, पीड़िता की मां ने दस लोगों के खिलाफ कराया मामला दर्ज

बिहार। दरभंगा में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला हुआ है। पीड़िता की मां ने दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना बहेड़ा थाना क्षेत्र की है। फिलहाल नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच करवाकर कोर्ट में बयान दर्ज करने की कार्यवाई की जा रही है।
दर्ज प्राथमिकी में लड़की की मां का कहना है कि 15 मार्च की शाम घर के बाहर निकली। घर से निकलने के बाद लड़की को गांव के ही दुर्गेश पासवान उसे बहला फुसलाकर धोबीया गाछी ले गया। वहां पहले से सुमित कुमार, अमित पासवान, सचीत पासवान, दिलखुश पासवान, अंकुश पासवान, सुजीत पासवान, विशाल पासवान, राघव पासवान और अंकित पासवान मौजूद थे। उन सब ने मिलकर मेरी बेटी के साथ बलात्कार किया। दुष्कर्म करने के दौरान जब वह बेहोश हो गई तो आरोपियों ने उसे पासवान टोला के पास बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए।
घटना के संबंध में पीड़िता की मां ने कहा है कि जब 15 मार्च की शाम वह काफी देर बाद भी जब नहीं लौटी तो हमलोगों ने बेटी को खोजना शुरू किया। तब वह पासवान टोला के पास मेरी बेटी बेहोशी की हालत में मिली। जब उसे होश आया तब वह घटना की जानकारी दी। मां ने कहा है कि वह लोक लाज के कारण घटना के दिन प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई थी, लेकिन जब इस घटना की जानकारी गांव अन्य लोगों को चल गई तब हमने बहेड़ा थाना में दस आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
घटना के संबंध में बहेड़ा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही लड़की की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। लड़की का मेडिकल जांच कराया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीण एसपी आलोक ने बताया कि घटना 15 मार्च की बताई जा रही है, जबकि लड़की की मां ने 25 मार्च को प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें दस लोगों को आरोपी बनाया गया है। मेडिकल जांच कराया जा रहा है। जांच के बाद उचित कार्यवाई की जाएगी।