दहेज में 10 लाख रुपये मांगने और मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को पीटकर घर से निकला, मुकदमा दर्ज
हाथरस। एक विवाहिता ने महिला थाने में पति सहित अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज में 10 लाख रुपये मांगने और मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट कर घर से निकलने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कस्बा सहपऊ निवासी निधि सिंह पुत्री प्रताप भान सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि उसकी शादी चार मार्च 2022 को तेजेंद्र सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह सिसौदिया हाल निवासी रामपुरा बस्ती गली नं 1 बी लालगढ़ बीकानेर (राजस्थान) के साथ हुई थी। शादी में पिता ने करीब 20 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के बाद सास मीना कंवर, ससुर धर्मेंद्र सिंह, ननद कु. पूजा व पति तेजेंद्र सिंह दहेज में 10 लाख रुपये की मांग करते हुए उसे पीटने लगे।
सात अप्रैल 2024 की सुबह कार से ससुर, सास, ननद व पति उसे अपने साथ सहपऊ लेकर आए। यह लोग महरारा चौराहे से भद्रकाली रोड पर शाम पांच बजे उसे उतारकर पीटने लगे और कहा कि जब तक वह 10 लाख रुपये लेकर नहीं आएगी, तब तक उसे घर में नहीं घुसने देंगे। मामले में ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।