भीनमाल में अपहरण और लूट का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

मुख्य आरोपी समेत सभी युवक बागोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले, स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त
राजस्थान। भीनमाल थाना क्षेत्र में बड़ी वारदात का खुलासा — पुलिस ने अपहरण, मारपीट और लूट की घटना में मुख्य आरोपी समेत पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त कर लिया गया है।
जालौर जिले के भीनमाल थाना क्षेत्र में एक युवक के अपहरण, मारपीट और लूट की गंभीर वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें मुख्य आरोपी भी शामिल है। साथ ही, वारदात में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद कर ली गई है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना रात के समय जुंजाणी और जेरण के बीच हुई, जहां सरथला निवासी दुदाराम अपनी फॉर्च्यूनर कार से वियो का गोलिया से लौट रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने बिना नंबर की स्कॉर्पियो से उनकी गाड़ी रुकवाई और उन पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद दुदाराम से चार सोने की अंगूठियां, एक लोकेट, लगभग पांच तोला वजन की चेन और 20,000 रुपये लूट लिए गए।
एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में इस मामले की जांच शुरू की गई। थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सहायता से आरोपियों की पहचान की और उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में बरकत खान, रहमान खान, अल्ताफ खान, नवाब खान और इलियास खान शामिल हैं, जो सभी बागोड़ा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है।
पुलिस लूट के दौरान छीने गए माल की बरामदगी के प्रयास भी कर रही है और सभी आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है।