ग्रेटर नोएडा: फूलों के खेत में 3 साल की बच्ची खून से लथपथ मिली, अस्पताल कराया भर्ती, दुष्कर्म की आशंका
Greater Noida rabupura Rape case Crime story 3 years girl found blooded at rabupura doubt of rape

रबूपुरा। कस्बे में बृहस्पतिवार शाम एक तीन साल की बच्ची नग्नावस्था में फूलों के खेत में रोती हुई मिली है। लहूलुहान बच्ची की हालत को देखकर उसके साथ दुष्कर्म होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रो रही थी बच्ची
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बृहस्पतिवार, शाम कस्बे के चामुंडा मंदिर मोड़ पर फूलों के खेत में एक बच्ची नग्न अवस्था में खड़ी रो रही थी। बच्ची के निजी अंग से खून बह रहा था। रोने की आवाज सुनकर पहुंचे राहगीरों ने इसकी जानकारी पड़ोसी दुकानदारों को दी, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
मेडिकल जांच के लिए भेजा
बच्ची की पहचान थोड़ी ही दूरी पर रहने वाले मजदूर व्यक्ति की तीन साल की बेटी के रूप में हुई। डरी-सहमी बच्ची कुछ बताने की हालात में नहीं थी। कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि उसके साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किए जाने आशंका है। बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जाती है।