अपराधउत्तर प्रदेशराज्य
बुलंदशहर में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, चेन स्नैचिंग की वारदातों में था शामिल
नगर कोतवाली पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश अरमान निवासी मोहल्ला सरायअल्ला तरीनान, खुर्जा नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अरमान के पास से तमंचा, दो जिन्दा कारतूस और घटनाओं में प्रयुक्त होने वाली बाइक बरामद की है।
अरमान पर अलीगढ़ सहित खुर्जा और नगर कोतवाली में लूट, चोरी, गैंगस्टर सहित 25 मुकदमे दर्ज हैं। शुक्रवार रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अरमान को घेराबंदी कर पुरानी जेल के मैदान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अरमान से पूछताछ के बाद नगर कोतवाली क्षेत्र के यादव नगर से 21 अक्तूबर 2021 को महिला से चेन, 25 मार्च 2022 को नगर के मोहल्ला अंबा कॉलोनी से स्कूटी सवार महिला से चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा किया है।