गाज़ियाबाद में मंकिपॉक्स के 2 संदिग्ध मामले , जिला अस्पताल में किये गए 6 बेड रिजर्व
अंकुर अग्रवाल , ग़ाज़ियाबाद
– देश भर के कई राज्यो में मंकी पॉक्स के मामले सामने आए हैं जिसके बाद इसके फैलने का खतरा बढ़ गया है गाजियाबाद में मंकीपॉक्स बीमारी के दो संदिग्ध मामले सामने आने के बाद इसके फैलने का खतरा बढ़ गया है। गाजियाबाद में एक संदिग्ध मरीज गाजियाबाद के अर्थला इलाके के रहने वाला है जो गाजियाबाद जिला अस्पताल अपना चेकअप कराने के लिए पहुंचा था जिसका सैंपल पुणे जांच के लिए भेजा गया है और उसे घर पर ही आशोलेशन में रखा गया । वही गाजियाबाद का रहने वाला दूसरा मरीज दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हुआ है और वहां भी उसके जांच के नमूने लेबोरेटरी भेजे गए हैं हालांकि जांच के बाद ही साफ होगा कि इन दोनों मरीजों में मंकीपॉक्स है या नहीं । लेकिन गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग इन संदिग्ध मामलों के बाद अलर्ट मोड में आ गया है और गाजियाबाद में मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए 6 बेड्स भी रिजर्व किए गए हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि शरीर पर रेसिस या दाने और जीभ पर दाने जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टर से मरीज संपर्क करें और आइसोलेशन का पालन करें । वही मंकी पॉक्स के संदिग्ध मामले सामने आने के बाद गाजियाबाद के लोगों में भी इस बीमारी को लेकर डर का माहौल है और लोग चाहते हैं कि कोरोनावायरस की तरह सतर्कता बरतते हुए इस बीमारी के खतरे को रोका जाए ।