15th ऑल इंडिया इन्विटेशन रियल गोल्ड ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का हुआ आयोजन
राजस्थान के जयपुर झोटवाड़ा में 9 से 10 अप्रैल को 15th ऑल इंडिया इन्विटेशन रियल गोल्ड ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ |
ग्रेटर नोएडा की ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व कोच आकाश रावल ने बताया की इस चैंपियनशिप का आयोजन स्केट इंडिया क्लब, जयपुर स्केटिंग क्लब, और अमेचर रोलर स्केटिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा किया गया था
इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, से लगभग 200 बच्चों ने अलग अलग राज्य से हिस्सा लिया था |
इसमें जिले की ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया था
जिले के 4 बच्चों ने 2 गोल्ड 2 सिल्वर मैडल जीतकर अपने जिले और राज्य का नाम रोशन किया हैं
ये सभी बच्चे ग्रेनो के एस्टर पब्लिक स्कूल में रोजाना 2 घंटे का अभ्यास करते है
इस चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में महिला राष्ट्रीय आयोग अध्यक्ष व विधायक ममता शर्मा, आइस स्केटिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जगराज सिंह साहनी,
ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी नवीन ठाकुर, खेल विभाग की (HOD) सोनिका गोदारा, राजस्थान रोलर स्केट बास्केटबॉल एसोसिएशन के महासचिव अनिल सोनी, हिमाचल स्केटिंग अकेडमी के कोच पवन अग्रवाल ने जिले का नाम रोशन करने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र, मैडल और एक मेमोंटो में भगवान की मूर्ति देकर सभी बच्चों को सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और बोला की ये छोटे बच्चे हमारे देश का भविष्य है आगे जाकर ये सभी बच्चे विदेशों में अपने देश का नाम रोशन करेंगे और साथ में सभी मुख्य अतिथियों ने स्केटिंग अध्यक्ष व बच्चों के कोच आकाश रावल को चैंपियनशिप की ऑल ओवर बेस्ट परफॉर्मेंस टीम ट्राफी देकर सम्मानित किया और बच्चों के जीतने पर बधाई दी
बच्चों के नाम इस प्रकार है
1) रेहान टुटेजा
एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा
सिल्वर मैडल और सिल्वर भगवान मूर्ति
2) पुलकित परासर
एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा
सिल्वर मैडल और सिल्वर भगवान मूर्ति
3) रिशिश सिंह
एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा
गोल्ड मैडल और गोल्ड भगवान मूर्ति
4) प्रिंस चौधरी
रामीश इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा
गोल्ड मैडल और गोल्ड भगवान मूर्ति