अपराधउत्तर प्रदेशराज्य
मां की गोद में थी 15 दिन की बच्ची, छीन कर भागे बाइक सवार 2 बदमाश, पुलिस की 5 टीमें जांच में जुटीं
शाहजहांपुर : जलालाबाद के कोठे मंझा गांव निवासी रवींद्र कुमार की पत्नी संगीता ने 15 दिन पहले बेटी को जन्म दिया था। बीमार होने पर दोनों लोग शनिवार को बच्ची की दवा लेने जलालाबाद गए थे। दोपहर बाद वापस घर जाते समय बझेड़ा गांव की पुलिया के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने दंपति को रोक लिया। जब तक वे लोग कुछ समझ पाते उन लोगों ने संगीता की गोद से बच्ची छीन ली और भाग गए। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है। जांच की जा रही है।