14 साल के किशोर पर नाबालिग बहनों से दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज

लखनऊ। 14 साल के किशोर पर दो नाबालिग बहनों से दुष्कर्म का आरोप लगा है। पीड़ित बहनों की मां का आरोप है कि शिकायत करने पर पुलिस ने जबरन समझौता करा दिया। शनिवार को बच्चियों की मां ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर मामले की शिकायत की। अधिकारियों ने पुलिस को फटकार लगाते हुए कार्रवाई का आदेश दिया। एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि केस दर्ज कर किशोर को पकड़ लिया गया है।
मामला बीकेटी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। महिला के अनुसार 11 अप्रैल को उनकी छह व नौ साल की बेटियां घर के बाहर खेल रही थीं। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले पट्टीदार का नाबालिग बेटा वहां पहुंचा और बहाने से दोनों को अपने नए घर ले गया। वहां दोनों के साथ दुष्कर्म किया और भाग गया। घर पहुंचकर बेटियों ने आप बीती बताई। बच्चियों की मां आरोपी के घर पहुंची और पूछताछ की तो उसने गाली-गलौज की।
बच्चियों की मां का आरोप है कि शिकायत पर पुलिस ने किशोर व उसके परिजनों को बुलाया और धमकाते हुए समझौता करा लिया। थाने से लौटने के बाद किशोर के परिजनों ने महिला को धमकाते हुए मकान खाली करने के लिए कहा। आरोप है कि धमकी की शिकायत पुलिस से की थी, पर मामला सिफर रहा था।