अंतर्राष्ट्रीय

चिली में पड़ रही भीषण गर्मी से जंगलों में लगी आग, 13 लोगों की मौत

चिली में भीषण गर्मी के बीच आग ने जमकर तबाही मचाई है। यहां के दर्जनों जंगलों में आग लगने की खबर है। आग से 13 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है जबकि कई अन्य जानवर भी आग की चपेट में आए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिली के दर्जनों जंगलों में आग लगने से करीब 14,000 हेक्टेयर ((35,000 एकड़)) भूमि जलकर खाक हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि राजधानी सैंटियागो से लगभग 310 मील (500 किमी) दक्षिण में बायोबियो में सांता जुआना शहर में ग्यारह लोगों की मौत हो गई थी।

कृषि मंत्री के मुताबिक, ला अरूकानिया के दक्षिणी क्षेत्र में एक आपातकालीन-सहायता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे पायलट और एक मैकेनिक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि नुबल और बायोबियो में खेती और वन क्षेत्रों में तबाही की स्थिति घोषित की गई है।

गृह मंत्री टोहा ने कहा- सैंकड़ों घर क्षतिग्रस्त

आंतरिक मंत्री कैरोलिना टोहा ने कहा कि सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं जबकि देश भर में आग लगने की 39 घटनाएं हुई हैं। टोहा ने पत्रकारों से कहा, “आने वाले दिनों में स्थितियां जोखिम भरी होने वाली हैं।” उन्होंने कहा कि 63 विमानों का एक बेड़ा फायर ब्रिगेड के साथ आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया है।

राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने शुक्रवार को आग से प्रभावित नुबल और बायोबियो की यात्रा की, जिनकी कुल आबादी लगभग 2 मिलियन है। बोरिक ने बायोबियो में कहा, “आज राष्ट्रपति के रूप में मेरी भूमिका यह सुनिश्चित करना है कि आपात स्थिति के लिए सभी संसाधन उपलब्ध हों और ताकि लोगों को लगे कि वे अकेले नहीं हैं।”

बस्तियों को कराया गया खाली, हाइवे भी आग से प्रभावित

उन्होंने इशारा किया कि कुछ आग जानबूझकर लगाई गई हो सकती है। वहीं, चिली की आपदा एजेंसी सेनाप्रेड के अनुसार, कुछ परिवारों ने आश्रयों में शरण मांगी। आग ने राजमार्गों पर यातायात को बाधित कर दिया, और कई बस्तियों को खाली करा लिया गया है।

शुक्रवार को मौसम के पूर्वानुमान ने नूबल की राजधानी चिल्लन में 100 डिग्री फ़ारेनहाइट (38 सेल्सियस) से अधिक तापमान की भविष्यवाणी की। साथ ही तेज हवाओं की भी आशंका जताई गई है, जिससे आग की स्थिति बिगड़ने का खतरा बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights