उत्तर प्रदेशराज्य

पूर्वी यूपी में वज्रपात से 11 लोगों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने की 4-4 लाख राहत राशि देने की घोषणा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांदा, चित्रकूट, महोबा, कानपुर नगर, मऊ और गाजीपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की. सीएम ऑफिस की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया कि, “जनपद बांदा, चित्रकूट, महोबा, कानपुर नगर, मऊ और गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारीजनों को 4-4 लाख की राहत राशि तत्काल प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस आपदा में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं.

बता दें, यूपी में मानसून ने दस्तक दे दी है. कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश भी हो रही है. किसान खेतों में किसानी के काम में तेजी से जुटे हैं. हालांकि बारिश के मौसम में उनके लिए खतरा भी कम नहीं रहता है. गरज-चमक के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उनकी जान चली जाती है. ताजा मामला बांदा जिले का है. अतर्रा के गुमाई गांव में धान की बेरन की रखवाली करते समय आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे दो किसानों की मौत हो गई. वहीं ग्राम प्रधान समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महोबा में एक किसान की मौत

वहीं महोबा जिले की चरखारी तहसील क्षेत्र में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुसल गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आकाशीय बिजली गिरने से बांदा, महोबा के साथ-साथ चित्रकूट, कानपुर नगर, मऊ और गाजीपुर में भी जनहानि हुई. आकाशीय बिजली की घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है.

आजमगढ़ में तीन की हुई थी मौत

वहीं इससे पहले शुक्रवार 22 जुलाई को आजमगढ़ जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि छह लोग झुलस गए थे. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. आजमगढ़ की घटना के दो दिन पहले यूपी के विभिन्न इलाकों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई थी.

सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर दी जानकारी

सीएम ऑफिस की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया कि, “जनपद बांदा, चित्रकूट, महोबा, कानपुर नगर, मऊ और गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारीजनों को 4-4 लाख की राहत राशि तत्काल प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस आपदा में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights