बलिया में आग से 100 रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख: दलित बस्ती से उठी आग यादव बस्ती तक पहुंची, खुले आसमान के नीचे आ गया परिवार
बलिया के सुरेमनपुर दियराचंल के गोपाल नगर दलित बस्ती में गुरुवार को अचानक आग लग गई। जिसमें लगभग 100 रिहायशी झोपड़ियां और घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। दलित बस्ती से उठी आग ने यादव बस्ती को भी चपेट में ले लिया।फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के घंटों प्रयास के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि गोपाल नगर दलित बस्ती निवासी सुरेंद्र राम के घर से आग की लपट उठी थी। देखते ही देखते आग की लपटें बेकाबू हो गई और उसकी चपेट में महेश राम, गणेश राम, धाना यादव, शत्रुघ्न यादव, हवलदार यादव, व्यास राम, सुरेंद्र राम, प्रधान राम, विक्रमा राम, स्वामीनाथ राम, राम जी राम, कमलेश राम सहित लगभग 100 लोगों का आशियाना जल गया। दलित बस्ती से लेकर यादव बस्ती तक पूरा गांव आग का गोला बन गया और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोग जान बचाकर बस्ती से बाहर भाग। तेज पछुआ हवा के कारण कुछ ही देर में दलित बस्ती से लेकर यादव बस्ती पोखरा तक सब कुछ राख में तब्दील हो गया।
राजस्व विभाग की टीम कर रही आकलन
फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोग अगर मशक्कत नहीं करते तो आग शिवाल मठिया तक फैलने की आशंका बढ़ गई थी। आग पर जब तक काबू पाया गया, तब तक दलित बस्ती व यादव बस्ती के लोगों का सब कुछ जलकर राख हो गया। जिससे परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिमन्यु यादव ने अग्नि पीड़ितों को भोजन की व्यवस्था कराई है। आग की सूचना पर नायब तहसीलदार राजेश कुमार यादव व लेखपाल राजू यादव नुकसान का आकलन कर रहे हैं। इसके पहले भी इसी बस्ती में 8 जून को भीषण आग लगी थी।
प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि 5 दर्जन से अधिक झोपड़िया जली हैं। जन हानि नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड, पुलिस के जवान और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है।