1.206 किलोग्राम अवैध चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तराखंड

1.206 किलोग्राम अवैध चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

हल्द्वानी। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 में सार्थक परिणाम हासिल करने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध वृहद स्तर पर अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के क्रम में  प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी नैनीताल व  नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा  दीपक सिह बिष्ट थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा नशे के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये सुरागरसी-पतारसी कर दिनांक 19.01.2025 को हैड़ाखान रोड वन बैरियर के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त बच्ची राम को 1.206 किलोग्राम अवैध चरस मय वाहन संख्या UK04 G3379 अल्टो कार के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में FIR No- 10/2025 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। बच्ची राम पुत्र रामलाल निवासी पुरानी आईटीआई एक्सिस बैंक वाली गली बरेली रोड थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 54 वर्ष मूल पता ग्राम सालिया कोट, कश्यालेख जिला नैनीताल।बरामदगी का विवरण- कुल 1.206 किलो अवैध चरस मय वाहन संख्या UK 04 G3379 अल्टो अभियुक्त से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त चरस को खंस्यू हैड़ाखान से लेकर मंडी क्षेत्र में फुटकर में बेचकर अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से लाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button