पूर्णिया में एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामले की जांच कर रही पुलिस

बिहार। पूर्णिया में एक इंटर की छात्रा ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों ने आननफानन में छात्रा को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा कि घटना को लेकर परिजनो द्वारा कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। घटना मधुबनी टीओपी क्षेत्र की है।
घटना के संबंध में पिता ने बताया कि मेरी पुत्री इंटर में पढ़ाई करती थी। घर के पास मेरा छोटा सा किराना दुकान है। किराना दुकान चलाकर ही घर का भरण पोषण करते हैं। बुधवार देर शाम मेरी पुत्री सभी को चाय बनाकर पिलाया भी उसके बाद खुद वह भी चाय पी। हम दुकान पर ही बैठे हुए थे। कुछ देर के बाद मेरा भाई हल्ला करने लगा। हल्ला की आवाज सुनकर जब घर के अंदर गया तो देखा पुत्री बेहोशी हालत में पड़ी हुई है। गले पर फंदे से लटकने का निशान दिखे। जिसे आननफानन में इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने कहा छात्रा चार भाई बहन में सबसे छोटी थी। पढ़ाई में तेज थी। आत्महत्या क्यों की? इसकी कोई जानकारी नहीं है। पूर्णिया जीएमसीएच के कर्मी ने बताया कि लड़की का इलाज के लिए लाने के दौरान रास्ते ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मधुबनी टीओपी प्रभारी सूरज प्रसाद ने कहा कि घटना को लेकर परिजनों द्वारा कोई जानकारी नहीं दी है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।