जेल से जुर्म का खेल… कौन है दिल्ली का वो गैंगस्टर, जिसे अदालत ने मकोका से किया बरी
गैंगस्टर नीरज बवाना जेल में रहकर ही अपना गैंग चला रहा है. वहां बैठकर भी वो वारदातों को अंजाम देता है. दिल्ली और आस-पास के इलाकों में नीरज बवाना और दूसरे गैंग आमने-सामने आते रहते हैं. जेल में बंद नीरज के गुर्गे बीच सड़क पर खून बहाने से नहीं डरते.
दिल्ली की एक अदालत ने गैंगस्टर नीरज बवाना और उसके साथियों को बड़ी राहत दी है और उसे मकोका के इल्जाम से बरी कर दिया. यह फैसला दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने साल 2015 में नीरज बवाना और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अब ऐसे में कई लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर ये नीरज बवाना है कौन? तो चलिए जान लेते हैं नीरज बवाना की पूरी क्राइम कुंडली.
कौन है नीरज बवाना?
करीब 18 साल पहले नीरज सहरावत उर्फ नीरज बवाना ने अपराध की दुनिया कदम रखा था. इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा. दिल्ली एनसीआर में गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम किसी खौफ से कम नहीं है. नीरज दिल्ली के बवाना गांव का रहने वाला है. वो अपने सरनेम की जगह अपने गांव का नाम लगाता है. जुर्म की दुनिया में इसी नाम से उसे जाना जाता है. नीरज के खिलाफ हत्या, लूट और जान से मारने की धमकी जैसे कई संगीन मामले दिल्ली और अन्य राज्यों में दर्ज हैं. नीरज बवाना इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.