थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस ने एक अवैध गांजा तस्कर किया गिरफ्तार, कब्जे से 4 किलो 320 ग्राम अवैध गांजा बरामद
नोएडा (आमिर खान, संवाददाता) । नोएडा की सेक्टर 58 थाना पुलिस ने एक अवैध गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से लगभग 4 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है। इसके कब्जे से दो पेटीएम स्कैनर, पैकिंग की पानी , मोबाइल फोन और 4500 रुपए नगद बरामद किए गए हैं।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और पुलिस बीट की सहायता से डी पार्क, सेक्टर 62, नोएडा के पास से एक अवैध गांजा तस्कर गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान धर्मेंद्र पुत्र देवराज के रूप में हुई है।
आपको बता दें गिरफ्तार आरोपी काफी दिनों से अवेध गांजे की तस्करी की वारदात को अंजाम दे रहा था । पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी घूम फिर कर लेबर चौक पर मजदूर व ओयो होटल के पास, चाय की दुकान के आसपास घूमने फिरने वाले लोगों को गंजे की पुड़िया बनाकर बेच दिया करता था। जिसकी सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी इसके बाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वहीं आरोपी के कब्जे से लगभग 4 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है और बाकी का सामान भी बरामद किया गया है जिससे यह अपनी दुकानदारी चलाया करता था।