नोएडा की सेक्टर 63 थाना पुलिस ने अवैध तरीके से शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
नोएडा ( आमिर खान, संवाददाता ) । जिले में नोएडा पुलिस लगातार अवैध शराब को लेकर कार्यवाही कर रही है और कई तरह के अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य भी कर रही है। इसी क्रम में नोएडा की सेक्टर 63 थाना पुलिस ने अवैध तरीके से शराब के बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से लगभग 112 पव्वे अवैध देशी शराब के बरामद किए गए हैं । गिरफ्तार आरोपी शराब को अवैध रूप से बिक्री करता था और पैसे कमाता था।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 63 चौकी क्षेत्र एच ब्लॉक की झुग्गी से गिरफ्तार क्या है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जंग बहादुर पुत्र रमेश विश्वकर्मा के रूप में हुई है जो की जिला मिर्जापुर का रहने वाला है। आपको बता दें कि आरोपी काफी दिनों से अवैध तरीके से शराब की बिक्री कर रहा था जिसकी सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और इसके कब्जे से 112 पव्वे मिस इंडिया देसी शराब के बरामद किए गए हैं।