अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज का परिवार निकला लुटेरा, भाई गिरफ्तार, पिता-जीजा समेत सात फरार

मुजफ्फरनगर की सोशल मीडिया सिंगर फरमानी नाज के सगा भाई को डकैती के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस फरमानी के पिता और जीजा को भी मामले में तलाश कर रही है. दरअसल, मेरठ के सरधना पुलिस ने निर्माणाधीन साइड पर लूट और डकैती करने वाले आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी का माल और घटना में इस्तेमाल किया गया वाहन भी बरामद किया गया है.

फरमानी नाज का भाई गिरफ्तार

आरोप है कि गिरफ्तार सभी बदमाश मेरठ के हर्रा से सरकारी टंकी का सामान लूटकर ले गए थे. इसे लेकर मुकदमा भी दर्ज किया गया था. सरधना पुलिस ने सोमवार को घटना में शामिल डकैती के मामले में 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया. साथ ही उनके कब्जे से माल भी बरामद का लिया. इसमें वो वाहन भी बरामद किया गया, जिसका इस्तेमाल बदमाशों ने डकैती में किया था.

इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है गिरफ्तार बदमाशों में मुजफ्फरनगर की रहने वाली सोशल मीडिया सिंगर फरमानी नाज का सगा भाई शामिल है. फरमानी के भाई का नाम अरमान है. बताया ये भी जा रहा है कि फरमानी नाज के पिता आरिफ और जीजा इरशाद भी इस घटना में शामिल थे. दोनों ही फिलहाल फरार हैं.

थाना सरधना पुलिस ने आरोपियों पर 634/22 धारा 395, 146/22 धारा 392/342 लगाई है. आरोपियों के नाम हैं –

1. अनुज पुत्र बालेश्वर निवासी ग्राम पावली खास थाना कंकरखेडा मेरठ

2. मोनू पुत्र रहीश निवासी द्वारकापुरी थाना कंकरखेडा मेरठ

3. शाकिर पुत्र इरशाद निवासी पावली खास थाना कंकरखेडा मेरठ

4. मोनू पुत्र किशनपाल निवासी पावली खास थाना कंकरखेडा मेरठ

5. इरशाद पुत्र महबूब निवासी ग्राम द्वारकापुरी थाना कंकरखेडा मेरठ

6. फिरोज पुत्र सादिक खांन निवासी ग्राम टेहरकी थाना सरधना मेरठ

7. शाहरूख पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम जटौली थाना कंकरखेडा मेरठ

8.अरमान पुत्र आरिफ निवासी ग्राम मौहम्मदपुर लोढ्ढा थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर

इन सभी को पुलिस ने खिर्वा चौराहे से मय अपराध में इस्तेमाल गाड़ी और लूटे गए 200 किलोग्राम सरिया सहित गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अरमान, मशहूर गायिका फरमानी नाज का सगा भाई है. फरमानी के पिता आरिफ, जीजा इरशाद ने अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया गया था. सभी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

कौन है फरमानी नाज?

फरमानी नाज को हर हर शंभू गाना गाकर सोशल मीडिया पर फेम मिला था. उन्होंने इस गाने को अपना बताया था. हालांकि बाद में ये बात झूठी निकली थी. हर हर शंभू गाने के असली क्रीएटर ने सामने आकार फरमानी का झूठ पकड़वाया था. उसके बाद से अभी तक फरमानी कई गाने गा चुकी हैं. यूट्यूब पर वो काफी फेमस भी हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights