दिल्ली। सोनिया विहार इलाके में चार सौ रुपये किराये को लेकर हुए विवाद में युवकों ने कैब चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान संदीप के रूप में हुई है। मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दीपांशु के रूप में हुई है।
गांव प्योली महोबा इटावा निवासी संदीप जहांगीरपुरी में अपने चाचा के साथ रहते थे। परिवार में उनकी पत्नी, पिता और एक भाई है। वह कैब चालक थे। 17 दिसंबर की रात वह खोड़ा कॉलोनी से तीन युवकों को लेकर सोनिया विहार गए थे। वहां पहुंचने पर संदीप ने युवकों से चार सौ रुपये किराया मांगा। इस पर उनके बीच विवाद हो गया। झगड़े के दौरान संदीप ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया।
शोर शराबा होने पर युवकों के दो और दोस्त वहां पहुंच गए। इसी दौरान एक युवक ने संदीप के सिर और पेट पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। घायल संदीप किसी तरह से पास के पुलिस बूथ पर पहुंचे। पुलिसकर्मी उन्हें पास के अस्पताल में लेकर गए, जहां से उन्हें जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
संदीप ने 19 दिसंबर को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी की जांच करने के बाद दीपांशु नाम के युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। निशानदेही पर उसके एक नाबालिग साथी को भी पकड़ा है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।