युवक की मिली सिर कटी लाश, जांच शुरू

बिहार। गया जिले में सनसनी फैल गई जब परैया थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव में एक युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय अनुज कुमार के रूप में हुई है, जो गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के छतुबाग गांव का निवासी था। स्थानीय लोगों ने शव देखकर परिवार को सूचना दी। अनुज के पिता राम ज्ञान रविदास ने बताया कि उनका बेटा पिछले एक महीने से इंग्लिश गांव में ससुराल में था। बुधवार सुबह उसकी हत्या की खबर मिली तो दंग रह गया।
पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि जब पुलिस ने मौके पर जांच की, तो रेलवे ट्रैक के आसपास कहीं भी खून के धब्बे नहीं मिले, और न ही बेटे के शरीर पर कोई खरोंच थी। उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि अपराधियों ने साक्ष्य छुपाने के लिए अनुज की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। परिजनों ने यह भी बताया कि अनुज की पत्नी का एक युवक के साथ अवैध संबंध था, जिसका विरोध अनुज ने किया था। इस कारण दोनों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता था।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। गया पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है ताकि घटना की असली वजह का पता लगाया जा सके और जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाई जा सके।