खुद को आग लगाकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में घुसा युवक, गंभीर हालत में सिविल में भर्ती
लखनऊ में बीजेपी कार्यालय अंदर आत्मदाह के प्रयास का मामला सामने आया है। शुक्रवार की देर शाम बलराम तिवारी नाम के शख्स ने खुद आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाकर व्यक्ति को सिविल अस्पताल पहुंचाया। बर्न ट्रामा सेंटर में उसे एडमिट कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पीड़ित बलराम तिवारी ने मकान मालिक पर प्रताड़ित करने का लगाया है। बलराम तिवारी का आरोप है पुलिस भी मामले की सुनवाई नही कर रही है। परेशान होकर भाजपा दफ्तर में आत्मदाह करने के लिए पहुंचा था।
मकान मालिक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया
आत्मदाह की कोशिश करने वाले बलराम तिवारी का कहना है कि इसका मकान मालिक उसे प्रताड़ित करता है। मकान मालिक द्वारा प्रताड़ित करने की सूचना ठाकुरगंज पुलिस को भी दी है।
सूचना देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नही । पुलिस शिकायत के बाद मकान मालिक की प्रताड़ना और बढ़ गई। लिहाजा आहा होकर पीड़ित ने परिवार के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचा और खुद को आग के हवाले कर दिया।
पीडित की हालत बेहद नाजुक
बलराम तिवारी के साथ उसका पूरा परिवार भी भाजपा दफ्तर पहुंचा था। जैसे ही बलराम तिवारी ने खुद को आग के हवाले किया। उसकी पत्नी और बच्चें चिल्लाने लगे। भाजपा के गेट नंबर 2 के ठीक सामने ही पुलिस चौकी है, लिहाजा पुलिस के जवान तुंरत पहुंच गए। उसे तुंरत सिविल अस्पताल के बर्न ट्रामा सेंटर में उसे एडमिट कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।